लोकसभा चुनाव 2019: शिरूर के MP को 2 बार मिल चुका है सांसद रत्‍न
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: शिरूर के MP को 2 बार मिल चुका है सांसद रत्‍न

यहां से मौजूदा सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल को दो बार सांसद रत्‍न से सम्‍मानित किया जा चुका है. इन्हें 2014 और 2016 में सांसद रत्न अवार्ड से भी नवाजा गया है.

यहां शिवसेना का रहा है दो चुनावों से कब्‍जा. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के चौथे चरण के तहत महाराष्‍ट्र की 17 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. यहां की शिरूर लोकसभा सीट पर भी चौथे चरण का मतदान होगा. 2008 में अस्तित्‍व में आई शिरूर सीट पर शिवसेना का कब्‍जा है. यहां से मौजूदा सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल को दो बार सांसद रत्‍न से सम्‍मानित किया जा चुका है. इन्हें 2014 और 2016 में सांसद रत्न अवार्ड से भी नवाजा गया है.

6 विधानसभा सीटें हैं यहां
महाराष्‍ट्र के शिरूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें जुन्‍नर, आंबेगांव, खेड आलंदी, शिरूर, भोसारी और हदपसर शामिल हैं. 2009 में इस सीट पर हुए पहले लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने जीत दर्ज की थी. यहां से 2009 में शिवसेना की टिकट पर शिवाजीराव आढलराव पाटिल चुनाव जीते थे. इसके बाद 2014 में फिर पाटिल ने यहां से जीत दर्ज की.

 

ये हैं प्रत्‍याशी
शिवसेना ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एक बार फिर अपने मौजूदा सांसद शिवाजीराव अढालराव पाटिल पर दांव लगाया है. अगर वह इस बार चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी जीत की हैट्रिक होगी. इस सीट पर उनका मुकाबला अभिनेता से नेता बने अमोल रामसिंह कोल्‍हे से है. कोल्‍हे को कांग्रेस ने यहां से मैदान में उतारा है.

Trending news