लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे दौर में शाम पांच बजे तक हुआ 61% से अधिक मतदान
सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू कश्मीर में 43.37 प्रतिशत रहा.
Trending Photos

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान 61 प्रतिशत के स्तर को पार कर गया. इनमें सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू कश्मीर में 43.37 प्रतिशत रहा.
चुनाव आयोग के सुविधा एप्लीकेशन के आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में मतदान वाले राज्यों में सुबह सात बजे शुरु हुये मतदान के दौरान शाम साढ़े पांच बजे तक 61.12 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. इसके अनुसार 70 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार करने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल के अलावा पुदुचेरी (72.40 प्रतिशत) पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर (74.69 प्रतिशत) और असम (73.32 प्रतिशत) शामिल हैं.
जानें किन राज्यों में कितने प्रतिशत हुआ मतदान
इनके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 58.12 प्रतिशत और बिहार की चार सीटों पर 58.14 प्रतिशत मतदान हो चुका था. दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर हो रहे चुनाव में शाम साढ़े पांच बजे तक 61.52 प्रतिशत मतदान हुआ.
छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर 68.70 प्रतिशत और कर्नाटक की 14 सीटों पर 61.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, महाराष्ट्र की दस सीटों पर देर शाम तक 55.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना था. कुछ सीटों पर शाम छह और कुछ पर सात बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है.
More Stories