चुनाव 2019: तेलंगाना में एक अप्रैल को जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी
Advertisement
trendingNow1511584

चुनाव 2019: तेलंगाना में एक अप्रैल को जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी

आने वाले दिनों में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और नितिन गड़करी के आने की उम्मीद है.

फाइल फोटो

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तेलंगाना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभियान तेज हो रहा है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को प्रदेश में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की थी. वह हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में सोमवार को जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी पार्टी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को प्रदेश के तूफानी दौरे पर आयेंगे. वह जहीराबाद, वानपर्ति और हुजूरनगर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने रविवार को बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और नितिन गड़करी के आने की उम्मीद है.

Trending news