उजियारपुर लोकसभा सीट : बीजेपी से नित्यानंद राय के चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना
2014 के आम चुनाव में यहां कुल 858920 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस सीट पर कुल 1426217 मतदाता हैं.
Trending Photos
)
उजियारपुर : बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट से प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सांसद हैं. उन्होंने साल 2014 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता को हराया था. इस चुनाव में उन्हें 317352 मत मिले थे. वहीं, आरजेडी उम्मीदवार को कुल 256883 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ. जनता दल यूनाइटे (जेडीयू) उम्मीदवार अश्विनी देवी 119669 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
2014 के आम चुनाव में यहां कुल 858920 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस सीट पर कुल 1426217 मतदाता हैं.
2008 के परिसीमन से पहले उजियारपुर सीट, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में आती थी. 2009 में पहली बार इस सीट पर वोट डाला गया था. इस चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार अश्वमेघ देवी चुनाव जीती थी. उन्होंने आरजेडी के आलोक मेहता को हराया था. इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू साथ-साथ चुनाव लड़ी थी. लेकिन 2014 में दोनों ही दल अलग-अलग चुनाव लड़ रही थी. इस चुनाव में कुल 19 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे.
हाल ही में नित्यानंद राय ने इस बात की घोषणा भी कर दी है कि वह उजियारपुर से ही 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. नित्यानंद राय अपनी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही है. वहीं, महागठबंधन में यह सीट किस पार्टी के खाते में जाती है यह देखना दिलचस्प होगा.