लोकसभा चुनाव 2019 : मुजफ्फरनगर में नामांकन प्रक्रिया शुरू, 11 अप्रैल को होगी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है.
Trending Photos
)
मुजफ्फरनगर : लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां मतदान 11 अप्रैल को होगा. जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पीटीआई को बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है.