नई दिल्ली : ओडिशा के कोरापुट में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद लेने के लिए आपका ये चौकीदार आपके बीच आया है. पीएम ने आगे कहा कि कोरापुट और ओडिशा के शहीद नायकों को मेरा नमन है. 2014 में जब मैं ओडिशा के लोगों के बीच आया था तो कहा था कि पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करने में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. आपके प्रधान सेवक के तौर पर मेरी ये कोशिश रही है कि मेरे प्रयासों में किसी भी प्रकार की कोई खोट या कमी न रह जाए. इन पांच वर्षों में आपने जो मेरा साथ दिया और मुझे दिशा दिखाई. इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीएम मोदी द्वारा कही गई प्रमुख बातें...


-मैं पूरे देश का आभार करने निकला हूं. 


-ओडिशा के सम्‍मान, आर्शीवाद और साथ ही वजह से ही मैं बहुत कुछ कर सका.


-मां कमला जी को पद्म सम्‍मान के लिए ओडिशा को बधाई.


-ओडिशा के विकास के लिए आपके सेवक ने कोई कमी नहीं छोड़ी.


-मेरी 5 साल की सफलता की असली हकदार देश की जनता है.


-जनता तालियों की आवाज से विरोधियों का मुंह बंद करे.


-ये नए भारत के नए आत्‍मविश्‍वास की ताकत है, जिस पर पूरा देश आज गर्व कर रहा है.


-जिन लोगों को भारत की ये उपलब्धि छोटी नजर आ रही है, उनकी कथनी और करनी को भी पूरा देश देख रहा है.


-जब भारत आतंकियों पर कार्रवाई करता है, उन्‍हें घर में घुसकर मारता है तो भी ये लोग सबूत मांगते हैं.


-भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान को मुंह की खाने के लिए मजबूर किया.


-जनता को भारतीय सेना की कार्रवाई पर पूरा भरोसा है, लेकिन हमारे विरोधियों को नहीं है.


-एक महीना हो गया, पाकिस्‍तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और ये लोग सबूत मांग रहे हैं.


-मतदान के दिन जब आप पोलिंग बूथ जाएंगे तो एक स्‍पष्‍ट मन बनाकर जाइयेगा कि आपको यह तय करना है कि आपको आतंकियों को घर में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए या सिर नीचे करके मुंह छिपा लेने वाली सरकार चाहिए.


-जनता तय करे कि निर्णय करने वाली सरकार चाहिए, या केवल नारेबाजी करने वाली सरकार चाहिए.


-ओडिशा को मजबूत सरकार की जरूरत है.


-विरोधियों को तो मजबूर सरकार चाहिए.