लोकसभा चुनाव 2019: मैदान में उतरेंगे प्रवीण तोगड़िया, जारी की 41 उम्मीदवारों की लिस्ट
तोगड़िया ने हाल में हिंदुस्तान निर्माण दल (एचएनडी) पार्टी बनायी है और पार्टी ने अपने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
Trending Photos
)
अहमदाबाद : विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को कहा कि उनकी नवगठित पार्टी देश भर में करीब 100 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें गुजरात की 15 सीटें भी शामिल हैं.
एचएनडी ने जारी की 41 उम्मीदवारों की लिस्ट
इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी तोगड़ियां की पार्टी
वाराणसी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं और इस बार भी वह इसी सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. तोगड़िया ने कहा कि एचएनडी का मुख्य मुद्दा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराना, कृषि उत्पाद के लिये बेहतर मूल्य और कृषि पर केंद्रित रोजगार पैदा करना है.
Input : Bhasha