अस्तित्व आने से लेकर अब तक बनगांव लोकसभा सीट पर है TMC का कब्जा, लगेगी हैट्रिक!
2014 के लोकसभा चुनाव में चुने गए सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर के निधन के बाद 2015 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें TMC की ही ममता ठाकुर जीतने में कामयाब रहीं.
Trending Photos

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की बनगांव लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी और तभी से इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) का कब्जा है.
2014 के लोकसभा चुनाव में चुने गए सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर के निधन के बाद 2015 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें TMC की ही ममता ठाकुर जीतने में कामयाब रहीं. उपचुनाव में ममता ने 5,39,999 वोट हासिल किए. जबकि दूसरे पायदान पर CPM के देबेश दास रहे, जिन्हें 3,28,214 वोट मिले. तीसरे नंबर पर BJP के सुब्रत ठाकुर रहे, जिन्हें 3,14,214 वोट मिले.
2009 के चुनाव में यह सीट TMC के गोबिंद चंद्र ने जीती थी. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं, जिनमें कल्याणी, हरिंगता, बागदा, बनगांव उत्तर, बनगांव दक्षिण, गायघाटा व स्वरूप नगर शामिल हैं.
More Stories