नतीजों से पहले बोले राहुल गांधी, 'स्मृति जी अमेठी से जीती हैं, उन्हें बधाई, वह अमेठी की प्यार से देखभाल करें'
दरअसल अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी राहुल गांधी से 28 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) का मतदान सात चरण में पूरा होने के बाद आज (23 मई) लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (lok sabha elections results 2019) आ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के नतीजे आने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है्. उन्होंने गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, 'अमेठी के नतीजों पर मैं कहना चाहूंगा कि जीत के लिए स्मृति ईरानी को बधाई. जनता ने जो निर्णय लिया मैं उसका सम्मान करता हूं. यह लोकतंत्र है. स्मृति ईरानी प्यार से अमेठी की देखभाल करें. जो भरोसा अमेठी की जनता ने उनपर दिखाया है, उसको वह पूरा करें.' दरअसल अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी राहुल गांधी से 28 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं.
यह भी पढ़ें : Elections 2019: गांधी परिवार का 'अमेठी किला' ढहाने की ओर बढ़ रहीं स्मृति ईरानी!
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि देश का जनादेश स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि हार की 100 प्रतिशत जिम्मेदारी मेरी है. हम जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत बधाई देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनता ने अपना फैसला दे दिया है. हम जानते हैं कि देश में बहुत सारे लोग कांग्रेस की विचारधारा को मानते हैं.