इस सवाल पर राहुल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. राहुल ने कहा, 'मुझे केरल का खाना बहुत पसंद आता है.'
Trending Photos
पुणे : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी युवा हो या बुजुर्ग हर पर निगाह गढ़ाए हुए हैं. खासकर युवाओं से बातचीत करने का राहुल गांधी कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को राहुल गांधी ने पुणे में छात्रों के साथ संवाद किया. इस दौरान राहुल ने कुछ मजेदार सवालों का जवाब दिया.
छात्रों से संवाद के दौरान राहुल गांधी से जब एंकर ने पूछा कि वह अभी हाल ही में केरल के वायनाड में नामांकन भरने गए थे. तो क्या आपने वहां पर बांस में बना चावल या कुछ और ट्राई किया. इस सवाल पर राहुल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. राहुल ने कहा, 'मुझे केरल का खाना बहुत पसंद आता है.'
WATCH: CP @RahulGandhi in conversation with our changemakers in Pune. #RahulGandhiStudentsInteraction https://t.co/WpDME1pANO
— Congress (@INCIndia) April 5, 2019
राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे दक्षिण भारत का खाना काफी पंसद आता है, लेकिन कई बार उस खाने में मेरे हिसाब से मिर्ची ज्यादा हो जाती है.'