लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद क्या अपनी पहली परीक्षा में पास होंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी को राजनीति विरासत में मिली है. वर्तमान में वह कांग्रेस अध्यक्ष हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) अपने अंतिम दौर में है और 23 मई को चुनावी नतीजों के साथ तय हो जाएगा कि देश में किसी सरकार बनेगी. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल, अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं. राहुल के सामने बीजेपी की कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दूसरी बार बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उतरी हैं.
आइए जानते हैं राहुल गांधी से जुड़ी कुछ बातें...
1. राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 में हुआ था.
2. राहुल गांधी की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में हुई. इसके बाद वो प्रसिद्ध दून विद्यालय में पढ़ने चले गए.
3. इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के रोलिंस कॉलेज फ्लोरिडा से साल 1994 में कला से स्नातक की उपाधि प्राप्त की.
4. इसके बाद सन 1995 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी कॉलेज से एम.फिल. की उपाधि प्राप्त की.
5. राहुल गांधी को राजनीति विरासत में मिली है. अपनी मां सोनिया गांधी के साथ कई राजनीतिक मंचों पर पहले से जुड़े थे.
6. 2004 में चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ राजनीति में औपचारिक प्रवेश किया.
7. उत्तर प्रदेश के अमेठी से राहुल गांधी ने 2004, 2009 और 2014 में लगातार जीत हासिल की.
8. इसके साथ उन्हें युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ का कार्यभार भी दिया गया था.
9. राहुल गांधी को साल 2013 में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया.
10. दिसंबर 2017 में राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.
11. राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है.