बिहार के आठ सीटों पर मतदान किया गया है. इन आठ सीटों पर कुल 59.38 फीसदी मतदान किया गया है.
Trending Photos
पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. छठे चरण में देश में 7 राज्यों में 59 सीटों पर मतदान किया गया. जिसमें बिहार के आठ सीटों पर मतदान किया गया है. सभी आठ सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. इन आठ सीटों पर कुल 59.38 फीसदी मतदान किया गया है. जो 2014 के मतदान से 2.13 फीसदी अधिक है.
बिहार के आठ सीट वाल्मिकी नगर, प. चंपारण, पू. चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां 59.38 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर 8 सीटों पर 127 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया है.
छठे चरण में बिहार के सभी आठ सीटों पर पिछले बार के चुनाव से अधिक वोटिंग की गई है. यहां पं चंपारण में सबसे अधिक 63.9 फीसदी वोटिंग की गई है. जबकि इसके बाद वाल्मिकी नगर में 63.8 फीसदी मतदान की गई थी. पिछली बार सबसे अधिक वाल्मिकी नगर में 61.8 फीसदी मतदान की गई थी.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, वाल्मीकिनगर में 63.8, पश्चिम चंपारण में 63.9, पूर्वी चंपारण में 58.7, शिवहर में 60, वैशाली में 61.37, गोपालगंज में 59.2, सीवान में 56.75 और महराजगंज में 52.12 फीसदी मतदान हुआ है.
आठ सीटों में 4 सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान किया गया है. जबकि अन्य 4 सीटों पर 60 फीसदी से कम मतदान किया गया है. हालांकि, 2014 के मुकाबले इस बार सभी आठ सीटों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. इस बार मैदान में आठ सीटों पर 127 उम्मीदवार है. जिसमें पुरुष उम्मीदवार 111 और महिला उम्मीदवार 16 हैं.
बिहार के आठ सीटों पर 2019 और 2014 का मतदान प्रतिशत
सीट 2019 2014
वाल्मिकी नगर- 63.8 61.8
प. चंपारण- 63.9 60.49
पू. चंपारण- 58.7 57.16
शिवहर- 60 56.73
वैशाली- 61.37 59.12
गोपालगंज- 59.2 54.60
सीवान- 56.75 56.53
महाराजगंज- 52.12 51.57