साउथ इंडिया का सबसे अमीर राजनेता, घोषित की 895 करोड़ की संपत्ति, जानिए इनके बारे में
topStories1hindi508932

साउथ इंडिया का सबसे अमीर राजनेता, घोषित की 895 करोड़ की संपत्ति, जानिए इनके बारे में

हालांकि परिवार के किसी भी सदस्य के पास न ही कार है और ना ही कोई वाहन है. 

साउथ इंडिया का सबसे अमीर राजनेता, घोषित की 895 करोड़ की संपत्ति, जानिए इनके बारे में

हैदराबाद : तेलंगाना की चेवेल्ला लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने 895 करोड़ रुपये की पारिवारिक संपत्ति की घोषणा की है, जिसके बाद वह दोनों तेलुगू राज्यों में सबसे अमीर राजनेता बन गए हैं. रेड्डी के पास चल संपत्ति के रूप में 223 करोड़ की संपत्ति है, जबकि अपोलो अस्पताल की संयुक्त प्रबंध निदेशक और उनकी पत्नी के. संगीता रेड्डी की चल संपत्ति 613 करोड़ रुपये है. उन पर आश्रित उनके बेटे की चल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये है.


लाइव टीवी

Trending news