लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में बीजेपी ही नहीं SP-BSP गठबंधन की राह भी कठ‍िन, वोट ट्रांसफर बड़ी चुनौती
topStories1hindi506872

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में बीजेपी ही नहीं SP-BSP गठबंधन की राह भी कठ‍िन, वोट ट्रांसफर बड़ी चुनौती

लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे दिलचस्‍प मुकाबला यूपी में होने वाला है. जहां कांग्रेस के मैदान में आ जाने से लड़ाई त्र‍िकोणीय हो चुकी है. प्रत्याशियों की घोषणा के बाद शुरू होगी यहां असली लड़ाई शुरू होगी.

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में बीजेपी ही नहीं SP-BSP गठबंधन की राह भी कठ‍िन, वोट ट्रांसफर बड़ी चुनौती

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा सीट को देश की सियासत का सबसे अहम किरदार माना जाता है. इसीलिए देश की राजनीति के सभी बड़े प्रयोग यूपी में ही किए जा रहे हैं. यूपी में सपा-बसपा-RLD का गठबंधन है तो वहीं कांग्रेस महान दल जैसी छोटी पार्टियों के सहारे यूपी में चुनावी मैदान में है. बीजेपी ने भी अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से गठबंधन किया है. हर कोई यूपी की अधिकतर सीटें जीतना चाहते है, क्योंकि दिल्ली दरबार तक पहुंचने का गलियारा यूपी ही है.


लाइव टीवी

Trending news