karnataka Lok sabha election results 2019 LIVE: 28 सीटों में से BJP 5 सीटों पर आगे
Advertisement
trendingNow1529602

karnataka Lok sabha election results 2019 LIVE: 28 सीटों में से BJP 5 सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) का मतदान सात चरण में पूरा होने के बाद आज (23 मई) लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (lok sabha elections results 2019) आ रहे हैं. इनमें कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के नतीजे भी शामिल होंगे.

कर्नाटक का रिजल्‍ट आज. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) का मतदान सात चरण में पूरा होने के बाद आज (23 मई) लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (lok sabha elections results 2019) आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार  कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में बीजपी पांच सीटों पर आगे चल रही है.

LIVE UPDATES

- भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध पांच सीटों के उपलब्ध रुझान के अनुसार बेल्लारी में भाजपा के वाई देवेंद्रप्पा कांग्रेस के वाई एस उगरप्पा से 311 से अधिक मतों से आगे है.

- दक्षिण कन्नड़ में भाजपा के मौजूदा सांसद नलिन कुमार कटील कांग्रेस के मिथुन एम राय से 1912 मतों से आगे चल रहे हैं.

- दावनगेरे में भाजपा के जी एम सिद्धेश्वर कांग्रेस के एच बी मंजप्पा से 953 मतों से आगे हैं.

- पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के परिवार के गढ़ हासन में उनके पोते प्रजवाल रेवन्ना (जद-एस) भाजपा के ए मंजू से पीछे हैं. मंजू 216 मतों से आगे हैं.

- रायचूर में भाजपा के कराडी संगन्ना कांग्रेस के राजाशेखर हितनाल से 1710 मतों से आगे हैं.

 

कर्नाटक में दो चरणों मतदान हुआ था. यहां प्रमुख राजनीतिक दलों में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस हैं. 2014 में कर्नाटक में मतप्रतिशत 67.4 फीसदी रहा था. बीजेपी ने 2014 में 28 सीटें जीती थीं. कांग्रेस ने 9 सीटें जीती थीं. जनता दल (सेक्‍यूलर) ने 2 सीटें जीती थीं.

Trending news