लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है. देश की सियासत में उत्तर प्रदेश मजबूत कड़ी है. यहां इस बार सपा-बसपा-रालोद गठबंधन बीजेपी के सामने चुनाव मैदान में है.
Trending Photos
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का मतदान सात चरण में पूरा होने के बाद आज (23 मई) लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (lok sabha elections results 2019) आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के परिणामों पर सबकी नजरें टिकी हैं.
मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी अन्य पार्टियों से आगे चल रही है. यहां बीजेपी के सामने सपा-बसपा-रालोद गठबंधन और कांग्रेस चुनाव मैदान में है. पीएम मोदी यहां के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव मैदान में हैं. वहीं सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी दूसरी सीट अमेठी से मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें : Elections 2019: गांधी परिवार का 'अमेठी किला' ढहाने की ओर बढ़ रहीं स्मृति ईरानी!
LIVE UPDATES
- वाराणसी से पीएम मोदी ने वाराणसी से 4.75 लाख वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने जीत दर्ज कराई है. जीत पर PM मोदी बोले, 'धन्यवाद काशी! इस महान भूमि की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य'
- मैनपुरी से गठबंधन प्रत्याशी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव लगभग 75 हजार वोटों से जीते.
- पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी जीते.
- BJP उम्मीदवार विनोद सोनकर 380000 वोट पाकर विजयी घोषित.
- बांसगांव से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान जीते.
- देवरिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी चुनाव जीते.
- अकबरपुर सीट bjp ने पौने तीन लाख वोटों के अंतर से जीती. देवेंद्र सिंह भोले ने 2014 का इतिहास दोहराया.
- मुरादाबाद लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी एसटी हसन जीते. बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार दूसरे स्थान पर.
- शाम पांच बजे आए ताजा रुझानों में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी 60 सीटों पर आगे चल रही है. सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 19 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस महज एक सीट पर आगे चल रही है.
- रायबरेली से सोनिया गांधी रायबरेली सीट से 1.56 लाख वोटों से आगे चल रही हैं.
- रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी 57 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 22 सीटों और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
- पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी 2 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. मेनका गांधी सुलतानपुर से 17 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
- मथुरा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हेमामालिनी दो लाख वोटों से आगे चल रही हैं.
- शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी 63 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 16 सीटों और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
- अमेठी में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से करीब 9700 वोटों से आगे चल रही हैं.
- शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी 60 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 19 सीटों और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
- आजमगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ से 75 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
- गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जात-पात की राजनीति को मोदी-योगी ने ध्वस्त कर दिया है. पीएम मोदी सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कृष्ण रहे हैं, हम अर्जुन की तरह रहे हैं. मोदी जी ने देश की आंख खोल दी है, देश देखेगा कि 2022 तक कहां जाएगा.
- शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी 57 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 22 सीटों और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
- अमेठी में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से करीब 4418 वोटों से आगे चल रही हैं.
- वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी पांचवें राउंड में 92,999 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- शुरुआती रुझानों में सुबह 10:30 बजे तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 60 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 19 सीटों और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
- मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, रायबरेली से सोनिया गांधी, अमेठी से राहुल गांधी आगे, आजमगढ़ से अखिलेश यादव आगे, गोरखपुर से रवि किशन आगे.
- शुरुआती रुझानों में सुबह 10 बजे तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 58 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 20 सीटों और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से करीब 20,000 वोट से आगे चल रहे हैं.
- उन्नाव सीट से बीजेपी के साक्षी महाराज आगे चल रहे हैं. बाराबंकी से बीजेपी के उपेंद्र सिंह आगे.
- शुरुआती रुझानों में सुबह 9:36 बजे तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 11 सीटों और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
- अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से करीब 6000 वोट से पीछे चल रहे हैं.
- सुबह 9 बजे आए शुरुआती रुझानों में अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से करीब 2000 वोट से पीछे चल रहे हैं.
- शुरुआती रुझानों में सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 8 सीटों और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
- इलाहाबाद से बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी और मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं. गाजियाबाद से बीजेपी के वीके सिंह आगे चल रहे हैं.
- पोस्टल बैलेट मतगणना के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से 19 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनका मुकाबला स्मृति ईरानी से है.
- शुरुआती रुझानों में सुबह 8:45 बजे तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 7 सीटों और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
- शुरुआती रुझानों में सुबह 8:30 बजे तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रही है.
- बदायूं से गठबंधन उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं.
- रायबरेली से सोनिया गांधी आगे चल रही हैं. वहीं गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रविकिशन ने बढ़त बनाई हुई है.
- मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल आगे.
- आजमगढ़ सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं.
- वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं.
- लोकसभा चुनाव नतीजे आने से पहले गोरखपुर से बीजेपी के प्रत्याशी और अभिनेता रविकिशन ने गुरुवार सुबह पूजा कर भगवान से आशीर्वाद मांगा.
देश की सियासत में उत्तर प्रदेश के मजबूत कड़ी बनता है. कहा जाता है कि दिल्ली तक का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी इस लोक सभा चुनाव में काफी चर्चा में रहा. राज्य की दो धुर विरोधी पार्टियों ने इस चुनाव में महागठबंधन करते हुए एक नया सियासी माहौल बनाया.