नेताजी के भतीजे और बीजेपी प्रत्याशी चंद्र कुमार बोस हारे, TMC की माला रॉय ने हराया
trendingNow1530337

नेताजी के भतीजे और बीजेपी प्रत्याशी चंद्र कुमार बोस हारे, TMC की माला रॉय ने हराया

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे चंद्र कुमार बोस को कोलकाता दक्षिण सीट से 34.64% वोट मिले, लेकिन जीत के लिए यह काफी नहीं थे. 

नेताजी के भतीजे और बीजेपी प्रत्याशी चंद्र कुमार बोस हारे, TMC की माला रॉय ने हराया

कोलकाता: देशभर में प्रचंड मोदी लहर के बावजूद पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे चंद्र कुमार बोस हार गए हैं. चंद्र कुमार बोस कोलकाता दक्षिण सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे. उन्हें टीएमसी की माला रॉय ने 1 लाख 55 हजार 192 वोट से हराया. इसके साथ ही टीएमसी ने अपनी यह सीट बरकरार रखी. पिछले लोकसभा चुनाव में टीएमसी के ही सुब्रत बख्शी ने यह सीट जीती थी. वैसे देशभर की तरह पश्चिम बंगाल में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा. उसने यहां 42 में से 18 सीटें जीती हैं. 

नेताजी के भतीजे चंद्र कुमार बोस को कोलकाता दक्षिण सीट कुल 4,17,927 वोट हासिल हुए. जबकि, माला रॉय को कुल 573,119 वोट मिले. इन दोनों के बीच 1,55,192 वोट का अंतर रहा. माकपा की नंदिनी मुखर्जी इस सीट में तीसरे नंबर पर रहीं. उन्हें 1,40,275 वोट मिले. कांग्रेस की मीता चक्रबर्ती चौथे नंबर पर रहीं. उन्हें 42,618 हजार वोट मिले. नोटा को 14,824 वोट मिले. अगर वोट पर्सेंट की बात करें तो माला रॉय को 47.5% और चंद्र कुमार बोस को 34.64% वोट मिले. 

दक्षिण कोलकाता में कुल 13 उम्मीदवार चुनाव में उतरे थे. इनमें से सिर्फ चार उम्मीदवार ही 10 हजार से अधिक वोट हासिल कर सके. 13 में से नौ उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले. 

Trending news