लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी, 11 अप्रैल को होगा मतदान
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी, 11 अप्रैल को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई जो 25 मार्च तक चलेगी.

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी, 11 अप्रैल को होगा मतदान

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के हस्ताक्षर वाली अधिसूचना जारी की.

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई जो 25 मार्च तक चलेगी. नामांकन पत्रों की छंटनी 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में होना है.

 

बता दें कि चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव देश कराने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इसके तहत देश में सात चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराए जाएंगे. सात चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया था कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना को 18 मार्च को जारी किया जाएगा.

Trending news