लोकसभा चुनाव 2019: पूनम महाजन ने प्रिया दत्‍त से 2014 में छीनी थी मुंबई उत्‍तर-मध्‍य सीट
Advertisement
trendingNow1507343

लोकसभा चुनाव 2019: पूनम महाजन ने प्रिया दत्‍त से 2014 में छीनी थी मुंबई उत्‍तर-मध्‍य सीट

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में भी इस सीट पर हो सकती है निर्णायक चुनावी जंग.

2014 में प्रिया दत्‍त को हराकर पूनम महाजन ने जीती थी सीट. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) का कार्यक्रम घोषित हो चुका है. महाराष्‍ट्र में भी चुनावी सरगर्मियां परवान चढ़ रही हैं. यहां की मुंबई उत्‍तर मध्‍य लोकसभा सीट कुछ खास है. यहां से मौजूदा समय पूनम महाजन बीजेपी से सांसद हैं. पूनम महाजन बीजेपी के बड़े नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं. उन्‍होंने 2014 के चुनाव में कांग्रेस की प्रिया दत्‍त से यह सीट छीनी थी. प्रिया दत्‍त 2009 में यहां से सांसद चुनी गई थीं और 2014 में भी कांग्रेस की टिकट से चुनावी मैदान में थीं.
 

6 विधानसभा सीटें हैं यहां
मुंबई उत्‍तर मध्‍य विधानसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें से तीन पर शिवसेना का कब्‍जा है. जबकि बीजेपी के खाते में 2 सीटें और कांग्रेस के खाते में 1 सीट है. विले पर्ले से बीजेपी के पराग अलावनी, चांदीवली से कांग्रेस के मोहम्‍मद आरिफ, कुर्ला से शिवसेना के मंगेश कुदलकर, कलीना से शिवसेना के संजय पोटनीस, वांद्रे ईस्‍ट से शिवसेना के तृप्‍ती सावंत और वांद्र वेस्‍ट से बीजेपी के आशीष शेलर विधायक हैं.

2009 में सांसद चुनी गई थीं प्रिया दत्‍त
दिवंगत अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्‍त की बेटी प्रिया दत्‍त 2009 में मुंबई उत्‍तर-मध्‍य सीट से सांसद चुनी गई थीं. 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्‍हें 3.19 लाख वोट मिले थे. दूसरे स्‍थान पर बीजेपी के महेश राम जेठमलानी रहे थे. बता दें कि 2005 में सुनील दत्त के निधन के बाद प्रिया दत्‍त ने राजनीति में एंट्री की थी. 2005 में हुए उपचुनाव में उन्‍होंने मुंबई उत्‍तर-पश्चिम लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी.

2014 में पूनम महाजन ने छीनी सीट
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मुंबई उत्‍तर-मध्‍य सीट पर पूनम महाजन को उतारा. पूनम महाजन की चुनावी जंग प्रिया दत्‍त से थी. बीजेपी के दिग्‍गज नेता रहे प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने उस लोकसभा चुनाव में 4.78 लाख वोट हासिल करके प्रिया दत्‍त को शिकस्‍त दी थी. उन चुनाव में प्रिया दत्‍त को 2.91 लाख वोट मिले थे.

Trending news