#ZeeMahaExitPoll: ABP और CSDS सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी को 34 सीटें
Advertisement
trendingNow1528167

#ZeeMahaExitPoll: ABP और CSDS सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी को 34 सीटें

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 24 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 

कांग्रेस 26 और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ी है. (फाइल)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 24 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. शिवसेना 20 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 18 सीटों पर जीती थी. NCP 21 पर लड़ी और 4 सीटें जीती और कांग्रेस 26 पर लड़ी और 2 सीटें जीती थी.

इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में NDA को 38-42 से और UPA को 6-10 सीटें मिलने वाली हैं. AVP और CSDS सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी को 34 और कांग्रेस को 14 सीटें मिल रही हैं.

पिछले चुनाव में बीजेपी को 2009 के मुकाबले 14 दिों का फायदा हुआ था, शिवसेना को 7 सीटों का फायदा हुआ था. NCP को 4 सीटों का  और कांग्रेस को 16 सीटों का नुकसान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन में है. बीजेपी 25 सीटों पर और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ी है. कांग्रेस और NCP मिलकर चुनाव लड़ी है. कांग्रेस 26 सीटों पर और NCP 22 सीटों पर चुनाव लड़ी है.

 

Trending news