PM मोदी ने वोटर्स से की अपील, कहा- 'उम्मीद है रिकॉर्ड संख्या में होगा मतदान'
Advertisement

PM मोदी ने वोटर्स से की अपील, कहा- 'उम्मीद है रिकॉर्ड संख्या में होगा मतदान'

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो रहे हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदान की अपील की.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रविवार को हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, लोकसभा चुनाव 2019 का एक और चरण आ गया. आज छठे चरण में जिन मतदाताओं के संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, उन सभी मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह करता हूं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युवा मतदाता रिकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे.

 

fallback

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (आप) के सातों उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं. छठे चरण के तहत सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान जारी हैं. अंतिम चरण के मतदान 19 मई को होंगे तथा मतगणना 23 मई को होगी.

लाइव टीवी देखें

 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो रहे हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है.

Trending news