केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा, 'लोकसभा चुनाव 2019 में 2014 से ज्‍यादा सीटें जीतेंगेे'
Advertisement

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा, 'लोकसभा चुनाव 2019 में 2014 से ज्‍यादा सीटें जीतेंगेे'

शिवसेना और भाजपा के संबंधों को लेकर उन्‍होंने कहा कि सब सही है. हम मिलकर काम कर रहे हैं. हमें राज्‍य में पिछली बार जितनी सीटें मिली थीं, हमें उससे ज्यादा सीटें मिलेंगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 में 2014 के चुनावों से ज्‍यादा सीटें जीतेगी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से पूरा विपक्ष एक हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने जी न्‍यूज से बातचीत में यह बातें कहीं.

गडकरी ने कहा कि मैं अपनी बात करता हूं और उसी के आधार पर खड़ा हूं. जनता देखती है कि उनके सरकार ने क्या किया है. उसी के आधार पर जनता वोट देती है.

दरअसल, नागपुर सीट से कांग्रेस ने गडकरी के खिलाफ नाना पटोले को मैदान में उतारा है. पटोले के लिए उन्‍होंने कहा कि वह कांग्रेस से बीजेपी में आए, फिर कांग्रेस में चले गए. वह काली-पीली टैक्सी की तरह हैं. चुनाव में कोई चढ़ता है, कोई उतरता है... ये चलता है.

शिवसेना और भाजपा के संबंधों को लेकर उन्‍होंने कहा कि सब सही है. हम मिलकर काम कर रहे हैं. हमें राज्‍य में पिछली बार जितनी सीटें मिली थीं, हमें उससे ज्यादा सीटें मिलेंगी.

fallback
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

साथ ही उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा कि पूरा विपक्ष मोदी हटाओ के उद्देश्‍य के साथ एक हो रहा है. उन्‍होंने आगे कहा कि राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है. यह मुद्दा थोड़े ही है. देश के साथ समर्पित भाव से काम करना बीजेपी का आचार-विचार है.

चुनावों को लेकर उन्‍होंने कहा कि हमने जो काम किया है, उसी के आधार पर वोट मांग रहे हैं. जो कांग्रेस ने 50 साल में नहीं किया वो पांच साल में हमने किया है और हम चुनाव जीतेंगे. नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा.

Trending news