राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी.
Trending Photos
जयपुर: भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.सभी 25 लोक सभा क्षेत्रों के लिए 1 सामान्य पर्यवेक्षक की नियुक्ती हुई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में एसएस गुलेरिया, अजमेर लोकसभा क्षेत्र में राम निवास शर्मा, पाली लोक सभा क्षेत्र में राकेश कुमार मिश्रा को और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में राजेश कुमार सिन्हा को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इनके अलावा बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में ओटी चिंगमैक चांग, जालोर लोकसभा क्षेत्र में वाइ किखेतो सेमा व उदयपुर लोक सभा क्षेत्र से राजेश सिंह राणा की नियुक्ती की गई है.
वहीं, बांसवाड़ा लोक सभा क्षेत्र में धर्मेंद्र सिंह, चित्तौडगढ़ लोक सभा क्षेत्र में मिन्हाज अलाम, राजसमंद लोक सभा क्षेत्र में अरुण कुमार मिश्रा और भीलवाडा लोक सभा क्षेत्र में प्रकाश जीसी को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. जबकि कोटा लोक सभा क्षेत्र से नीरज शुक्ला, झालावाड़- बारां लोक सभा क्षेत्र में शेखर वर्मा, गंगानगर लोक सभा क्षेत्र में अभिषेक जैन को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
इसी प्रकार बीकानेर लोक सभा क्षेत्र में एम. रामाचंद्रुदु, चूरु लोक सभा क्षेत्र में रत्नाकर रोत, झुंझुनूं लोक सभा क्षेत्र में त्रिलोक चंद्र के. वी., सीकर लोक सभा क्षेत्र में महेंद्र बहादुर सिंह, जयपुर ग्रामीण लोक सभा क्षेत्र में कृष्णा गोहेन, जयपुर लोक सभा क्षेत्र में बीआर दवे, अलवर लोक सभा क्षेत्र अमित चौधरी, भरतपुर लोक सभा क्षेत्र में विजय सिंघल, करौली-धौलपुर लोक सभा क्षेत्र में पाटिल राजेश प्रभाकर, दौसा लोक सभा क्षेत्र में चंदर शेखर व नागौर लोक सभा क्षेत्र में ज्योतिष लाल देबबर्मा को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.