ओडिशा : विधानसभा और लोकसभा में चला बीजद का मैजिक, बीजेपी रह गई कोसों दूर
Advertisement
trendingNow1530001

ओडिशा : विधानसभा और लोकसभा में चला बीजद का मैजिक, बीजेपी रह गई कोसों दूर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 146 विधानसभा सीटों में से बीजद 115 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 21 सीटों पर और कांग्रेस आठ सीटों पर और अन्य दो सीटों पर आगे चल रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने विधानसभा में जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है, जबकि राज्य की लोकसभा सीट पर भी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 146 विधानसभा सीटों में से बीजद 115 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 21 सीटों पर और कांग्रेस आठ सीटों पर और अन्य दो सीटों पर आगे चल रही है.

कुमार ने कहा कि 21 लोकसभा सीटों में बीजद 16 पर आगे चल रही है. भाजपा यहां की बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगिर, कालाहांडी और भुवनेश्वर सीट पर आगे चल रही है.

भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुआल ओराम सुंदरगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार जार्ज तिर्की से 23,380 मतों से आगे चल रहे हैं.

Trending news