नामांकन पत्रों की वापसी के गुरुवार अंतिम दिन कैराना से एक प्रत्याशी नाहिद हसन ने नामांकन पत्र वापस लिया है.
Trending Photos
लखनऊ: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के प्रथम चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की वापसी के गुरुवार (28 मार्च) अंतिम दिन कैराना से एक प्रत्याशी नाहिद हसन ने नामांकन पत्र वापस लिया जिसके बाद अब कुल 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.
इसके अलावा प्रदेश में तृतीय चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन केवल दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि कुल आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब सहारनपुर में कुल 11 प्रत्याशी, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, बिजनौर में 13, मेरठ में 11, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 तथा गौतमबुद्धनगर में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का मतदान आगामी 11 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक होगा.