रुद्रपुर की रैली में बोले पीएम मोदी, 'कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी'
topStories1hindi510386

रुद्रपुर की रैली में बोले पीएम मोदी, 'कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी'

 पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के संस्कारों से आप अच्छे से परिचित है. पहले की स्थिति को याद कीजिए जब सड़के खराब थी, जाम लगा रहता था. 

रुद्रपुर की रैली में बोले पीएम मोदी, 'कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी'

रुद्रपुरः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चुनाव प्रचार में जुटे पीएम मोदी ने गुरुवार को अपनी दूसरी रैली उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में की. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय भट्ट और कांग्रेस के हरीश रावत के बीच मुकाबला है. आज रैली की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने शहीद उधम सिंह को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि गुरु नानक जी के कदम जिस धरती पर पड़े उस धरती को मैं नमन करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्रे के विकास के लिए जिस प्रकार पंजाब और देश के अन्य हिस्से से आए लोगों ने क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है वह एक भारत श्रेष्ठ भारत का उदाहरण है. 


लाइव टीवी

Trending news