पीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश में जहां-जहां मुझे जाने का मौका मिला है, वहां एक ही लहर दिख रही है, वो लहर है ‘फिर एक बार मोदी सरकार'.
Trending Photos
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) के चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को कर्नाटक के कुप्पल में कहा कि आपके (आम लोगों) के भरपूर आशीर्वाद और सहयोग का परिणाम है, आज जमीन से अंतरिक्ष तक भारत का डंका बज रहा है. आज आपकी भीड़ (सभा में मौजूद) का ये दृश्य दिखाता है कि हवा का रुख किस तरफ है. देश में जहां-जहां मुझे जाने का मौका मिला है, वहां एक ही लहर दिख रही है, वो लहर है ‘फिर एक बार मोदी सरकार'.
उन्होंने कहा कि श्री राम सेवक हनुमान का सेवा भाव और शबरी का भक्ति भाव यहां के कण-कण में है. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे बताया गया कि देवेगौड़ा जी के बेटे ने कहा है कि केंद्र में फिर मोदी सरकार बन गई तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. 2014 के चुनाव के पहले खुद देवेगौड़ा जी ने भी तो यही कहा था. लेकिन मेरे पीएम बनने के बाद संन्यास लिया क्या?
परिवारवाद के मुद्दे पर साधा निशाना
परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस और जेडीएस निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि 2019 का ये चुनाव राष्ट्रवाद और परिवारवाद के बीच का है. Nation First और Family First के बीच का है. कर्नाटक में इस परिवारवाद के प्रतीक हैं कांग्रेस और जेडीएस. दोनों ही पार्टियां जनता से जितनी कटी हुई हैं, उतनी ही अपने परिवार से जुड़ी हुई. इनके लिए आपकी आवश्यकताएं नहीं, देश की जरूरतें नहीं, बल्कि अपना स्वार्थ महत्वपूर्ण है. कमीशन ही इनका मिशन है. जब परिवार की ही चिंता होती है, तो वहीं क्वात्रोकी और मिशेल मामा जैसे दलालों को पाला-पोसा जाता है. बोफोर्स से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले जैसे पाप वहां किए जाते हैं.''
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में किया एक और घोटाला
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की करनी देखिए, वोट खरीदने के लिए अब उसने बच्चों और गर्भवती महिलाओं के हक का पैसा भी लूट लिया है. उसने इस लोकसभा चुनाव में एक और घोटाला कर डाला है. तुगलक रोड चुनाव घोटाला. मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां से सैकड़ों करोड़ रुपए चुनाव के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. ये पैसे कुपोषण के शिकार बच्चों के लिए थे, मासूम बच्चों की भूख मिटाने के लिए थे. लेकिन कांग्रेस इतनी निर्दयी है, कि उसने गरीब बच्चों के मुंह से निवाला भी छीन लिया.''
मासूम बच्चों के खाने पर भी कांग्रेस मार रही झपट्टा
पीएम ने कहा, ''अब तक हम सुनते आए थे डिफेंस डील में कांग्रेस का पंजा, जमीन की डील में कांग्रेस पंजा, पनडुब्बी की डील में कांग्रेस का पंजा, हेलीकॉप्टर की डील में कांग्रेस का पंजा लेकिन अब तो मासूम बच्चों के खाने पर भी कांग्रेस, झपट्टा मारने लगी है.''
कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मैं कल मीडिया में देख रहा था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सेना में वही लोग जाते हैं जिन्हें दो वक्त का खाना नहीं मिलता. ये कैसी सोच है कुमारस्वामी जी? आप ये कहकर नहीं बच सकते कि आपके बयान का गलत मतलब निकाला गया. आपने वही कहा है, जो आपके दिल में है.''