सपा का 'स', रालोद का 'रा' और बसपा का 'ब', ये 'सराब' आपको बर्बाद कर देगी : PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वंशवाद और भ्रष्टाचार के लिए यूपी में गठबंधन हुआ है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के तहत बीजेवी के लिए चुनाव प्रचार करने मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में हुए सपा-रालोद-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने सपा-रालोद-बसपा गठबंधन की तुलना शराब से की. उन्होंने कहा कि सपा का 'स', रालोद का 'रा' और बसपा का 'ब', मतलब 'सराब'. सपा, बसपा और आरएलडी, ये सराब आपको बर्बाद कर देगी. पीएम मोदी ने कहा कि वंशवाद और भ्रष्टाचार के लिए यूपी में गठबंधन हुआ है.
#WATCH: PM Narendra Modi says in Meerut, "Sapa (SP) ka 'sha', RLD ka 'Raa' aur Baspa (BSP) ka 'ba', matlab 'sharab'...Sapa, RLD, Baspa, ye 'sharab' aapko barbaad kar degi." pic.twitter.com/Sc7owbEO8p
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए, बहन जी ने जीवन के 2 दशक लगा दिए उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया है. जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बन गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी पिछले चुनाव में यूपी ने 2 लड़कों का खेल देखा और 2 लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई हैं. वो बहुत गजब हैं.
प्रधानमंत्री ने राज्य में सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है. एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ ‘‘दागदारों की भरमार’’ है. पीएम मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुकाबला ‘‘एक निर्णायक सरकार और एक अनिर्णायक अतीत के बीच है.’’
उल्लेखनीय है कि चौधरी चरण सिंह के पुत्र अजित सिंह की पार्टी रालोद ने इस चुनाव में बसपा और सपा के साथ गठबंधन किया है. मोदी ने कहा, ‘‘2019 के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत मेरठ से करने की एक खास वजह है. इसी मेरठ से 1857 में स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था.'
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चौकीदार हूं. चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता. हिसाब होगा. सबका होगा. बारी-बारी से होगा. मैंने जो काम किया है, मैं उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों से भी हिसाब लूंगा.' प्रदेश के सपा-बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुये उन्होंने कहा कि ' बहन जी (मायावती) ने जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए जीवन के दो दशक लगा दिए, अब उन्होंने उसी पार्टी के लोगों से हाथ मिला लिया.'
पीएम मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए : कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सपा, रालोद एवं बसपा को ‘सराब’ कहकर निशाना साधे जाने को लेकर उन पर देश के लोकतंत्र का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को ‘फ्लॉप फिल्म के फ्लॉप’ अभिनेता की तरह बोलने के बजाय अपने काम का हिसाब देना चाहिए.
सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने राजनीतिक पार्टियों की शराब से तुलना कर पूरे देश और प्रजातंत्र का मजाक उड़ाया है. आप अपने शब्द वापस लीजिए या फिर माफी मांगिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मायावती जी और दूसरे नेताओं से इनका विरोध हो सकता है. लेकिन प्रधानमंत्री ने जिस भाषा में बात की है उससे उन्होंने भारत की संस्कृति को मिट्टी में मिलाने का काम किया है.’’
(इनपुट भाषा से भी)