गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल से कहा, 'चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन स्वविवेक नहीं खोना चाहिए'
पूर्वी दिल्ली से आप (आम आदमी पार्टी) की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के खिलाफ एक ‘अभद्र पर्चा’ सामने आया था, जिसके लिए AAP के नेता गंभीर पर आरोप लगा रहे थे.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बने बीजेपी के गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ‘अभद्र पर्चे’ को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन किसी को स्वविवेक नहीं खोना चाहिए.
पूर्वी दिल्ली से आप (आम आदमी पार्टी) की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के खिलाफ एक ‘अभद्र पर्चा’ सामने आया था, जिसके लिए आप के नेता गंभीर पर आरोप लगा रहे थे.
बीजेपी सांसद ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, ‘ मेरे पास उनके लिए कोई शब्द नहीं हैं कि वह सिर्फ एक सीट जीतने के लिए इस तरह के आरोप लगा सकते हैं. आप एक चुनाव हार सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं लेकिन कोई स्वविवेक खोकर खुद के सामने कैसे खड़ा हो सकता है?’
उन्होंने कहा कि चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन जिस दिन ‘आप स्वविवेक खो बैठते हैं, आप सबकुछ खो बैठते’ हैं. बीजेपी के दिल्ली इकाई कार्यालय में गंभीर मीडियाकर्मियों को यहां राष्ट्रीय राजधानी के अन्य नव-निर्वाचित सांसदों के साथ संबोधित कर रहे थे.
'उम्मीदवारों ने चुनाव में सकारात्मकता के साथ हिस्सा लिया'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों ने चुनाव में सकारात्मकता के साथ हिस्सा लिया और यह सकारात्मकता पार्टी के नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आई.
तिवारी ने कहा कि वह शुरुआत में डरे हुए थे क्योंकि उनके सामने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित खड़ी थी. चांदनी चौक के सांसद हर्षवर्धन ने कहा,‘लोकसभा चुनाव का परिणाम आप और दिल्ली में इसकी सरकार के अंत की शुरुआत है.’
हालांकि इस संवाददाता सम्मेलन में मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधुड़ी मौजूद नहीं थे.