राजस्थान में शाह ने कहा, PM मोदी ने देश को सुरक्षित करने का सबसे बड़ा काम किया है
topStories1hindi521896

राजस्थान में शाह ने कहा, PM मोदी ने देश को सुरक्षित करने का सबसे बड़ा काम किया है

बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद राहुल बाबा एंड कंपनी के चेहरे का नूर उतर गया. देश का प्रधानमंत्री बनने का उनका ख्वाब चकनाचूर हो गया. 

राजस्थान में शाह ने कहा, PM मोदी ने देश को सुरक्षित करने का सबसे बड़ा काम किया है

जयपुर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद ‘‘राहुल बाबा एंड कंपनी के चेहरे का नूर उतर गया और प्रधानमंत्री बनने का उनका ख्वाब चकनाचूर हो गया.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है. दौसा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे शाह ने भाषण की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए राजस्थान के पांच जवानों को नमन करते हुए की. उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये. देश भर में गुस्सा, हताशा थी. मोदी ने वायुसेना को आदेश दिया जिसके बाद पाकिस्तान के बालाकोट में बम गिराया गया और आतंकी अड्डों को नष्ट किया गया. ’’ 


लाइव टीवी

Trending news