डिनर डिप्‍लोमेसी से पहले पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी दफ्तर, केंद्रीय मंत्र‍ियों के साथ बैठक
Advertisement

डिनर डिप्‍लोमेसी से पहले पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी दफ्तर, केंद्रीय मंत्र‍ियों के साथ बैठक

इस बैठक के बाद दिल्‍ली के अशोका होटल में बीजेपी ने एनडीए के साथी दलों के लिए डिनर का आयोजन किया गया है.

डिनर डिप्‍लोमेसी से पहले पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी दफ्तर, केंद्रीय मंत्र‍ियों के साथ बैठक

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनावों के नतीजे आने में बस कुछ घंटे बाकी हैं. उससे पहले दिल्‍ली में एनडीए और यूपीए दोनों घटकों में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी ने जहां आज दिल्‍ली के अशोका होटल में एनडीए दलों के साथ एक डिनर का आयोजन किया है, वहीं पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर में अपने केंद्रीय मंत्र‍िमंडल के साथियों के साथ बैठक करेंगे. शाम साढ़े पांच बजे वह बीजेपी दफ्तर पहुंच गए. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने उनका स्‍वागत किया.

बीजेपी ऑफि‍स में केंद्रीय मंत्र‍ियों सहि‍त साथी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत किया. सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बाद में नित‍िन गडकरी ने प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया. इसके बाद एलजेपी के मुखिया रामविलास पासवान, अकाली दल की नेता हरस‍िमरत कौर, आरपीआई नेता रामदास आठवले और अपना दल की अनुप्र‍िया पटेल ने भी पीएम मोदी का सम्‍मान किया.

इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय मंत्र‍ियों के अलावा साथी दल के नेता और सांसद भी मौजूद हैं. चुनाव परि‍णामों से पहले ये एनडीए की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इस बैठक में चुनाव नतीजों के बाद बनने वाली परिस्‍थ‍ित‍ियों पर चर्चा होगी.

इस बैठक के बाद दिल्‍ली के अशोका होटल में बीजेपी ने एनडीए के साथी दलों के लिए डिनर का आयोजन किया गया है.

Trending news