अमेठी और रायबरेली की यात्रा के बाद कांग्रेस की पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अयोध्या पहुंचीं. प्रियंका लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी के साथ देश के दूसरे हिस्सों में भी रैलियां करेंगीं.
Trending Photos
अयोध्या: कांग्रेस की पूर्वी उत्तरप्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचीं. यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी के दर्शन से पहले रोड शो किया. प्रियंका इससे पहले अपने भाई और मां के संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली के दौरे पर गई थीं. शुक्रवार को वह अमेठी से अयोध्या पहुंचीं. हालांकि प्रियंका राम लला के दर्शन करने नहीं गईं.
प्रियंका गांधी से पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राहुल गांधी भी हनुमानगढ़ी अयोध्या के राजा हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं. प्रियंका गांधी काे शाम साढ़े चार बजे तक हनुमानगढ़ी पहुंचना था, लेकिन रोड शो के कारण उन्हें हनुमानगढ़ी पहुंचने में काफी देर हो गई.
Congress General Secretary for Uttar Pradesh (East) Priyanka Gandhi Vadra holds a roadshow in Ayodhya pic.twitter.com/h7orve7iDU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2019
प्रियंका गांधी के अयोध्या श्री रामलला के दर्शन नहीं करने पर वहां के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने प्रियंका की अयोध्या यात्रा धार्मिक नहीं बल्कि कांग्रेस की वोट यात्रा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या आने का मतलब रामलला का दर्शन करना होता है. उन्होंने कहा प्रियंका को अयोध्या यात्रा की शुरुआत रामलला के दर्शन के साथ करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन के बगैर ये यात्रा अधूरी है.
पीएम मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर दिया जवाब
पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर कांग्रेस चुनाव में जीती तो तालियां पाकिस्तान में बजेंगीं. इसका जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, बिरयानी खाने तो वह गए थे पहले वहां पर. उन्होंने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा पर पीएम के आरोप पर कहा कि हम लोग राजा महाराजा नहीं हैं. हमने राजा और महाराजाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.