कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में बुरी शिकस्त हुई है. वह सिर्फ 52 सीट जीत सकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को राजनीति छोड़ने की सलाह मिलने लगी है. असम के वित्त मंत्री और भाजपा नेता हिमंत विश्व सरमा ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं हैं और पार्टी को उन्हें ‘शालीन सेवानिवृति’ दे देनी चाहिए. कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में बुरी शिकस्त हुई है. वह सिर्फ 52 सीट जीत सकी है. जबकि, भाजपा ने 300 से अधिक सीटें जीती हैं.
हिमंत विश्व सरमा ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘अपने जीवन में उनसे (राहुल गांधी से) करीब 20 बार मिल चुका हूं. मुझे उन पर दया आती है. (संप्रग अध्यक्ष) सोनिया गांधी ने उन्हें कांग्रेस पर थोप दिया है. वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो विशिष्ट पृष्ठभूमि से आए हैं. वे अपने साथियों का सम्मान नहीं करते.’
हिमंत विश्व सरमा ने कहा, ‘उन्हें शालीन सेवानिवृति दे दी जानी चाहिए. यदि वे राजनीति नहीं छोड़ देते तो अगले 25 सालों तक भारत में सत्तारूढ़ दल भाजपा राजनीतिक परिदृश्य पर काबिज रहेगा और कोई विपक्ष होगा ही नहीं. केवल भाजपा और (प्रधानमंत्री) मोदी होंगे.’
हिमंत विश्व सरमा ने कहा कि बिना वंशवाद की पृष्ठभूमि का कोई भी निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी की अगुवाई के लिए राहुल से कहीं अच्छा होगा. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि राजनीति में उनके भी गिने चुने दिन ही बचे हैं. भाजपा को मिल रहे प्रचंड बहुमत की बदौलत अगले कुछ माह में उनका भी पतन शुरू हो जाएगा.
(भाषा)