एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बोले राम माधव, 'चुनावों से पहले ही फेल हो गया था महागठबंधन'
Advertisement
trendingNow1528349

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बोले राम माधव, 'चुनावों से पहले ही फेल हो गया था महागठबंधन'

बीजेपी नेता राम माधव ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'चुनाव शुरू होने से पहले ही महागठबंधन विफल हो गया था, कई दलों ने महागठबंधन बनाने की कोशिश की लेकिन एक भी राज्य में ऐसा करने में सफल नहीं हो सके.'

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बोले राम माधव, 'चुनावों से पहले ही फेल हो गया था महागठबंधन'

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 का एग्जिट पोल आने के साथ ही राजनेताओं की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता राम माधव ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'चुनाव शुरू होने से पहले ही महागठबंधन विफल हो गया था, कई दलों ने महागठबंधन बनाने की कोशिश की लेकिन एक भी राज्य में ऐसा करने में सफल नहीं हो सके.'

राम माधव ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन ने मतदान के बाद एक बार फिर से एकजुट होने की कोशिश की, लेकिन मतदान के बाद भी मुझे नहीं लगता है ऐसा क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद 2019 में भी बीजेपी बंपर वोटों से जीतेगी और प्रधानमंत्री मोदी दोबारा सरकार बनाएंगे.

यह भी पढ़ें : #ZeeMahaExitPoll: यूपी में बीजेपी को बड़ा नुकसान, ABP-NEILSON सर्वे में गठबंधन को 56 सीटें

fallback

300 सीटों का आंकड़ा पार करेगी NDA
जी न्‍यूज के महा एग्जिट पोल (ZeeMahaExitPoll) के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए को 308 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपीए को 117 और अन्‍य को 117 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है.

Trending news