हिंदुत्‍व और हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर कमल हासन को PM मोदी के मंत्री ने दिया जवाब...
topStories1hindi526107

हिंदुत्‍व और हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर कमल हासन को PM मोदी के मंत्री ने दिया जवाब...

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने फिल्म कलाकार कमल हसन के बयान पर कहा है कि आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है और आतंकी का कोई धर्म या मजहब या जाति नहीं होती. उन्‍होंने कहा कि यह सच है कि नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी और दोनों हिंदू थे लेकिन इसे हिंदू धर्म से जोड़ कर देखना बिल्कुल गलत होगा.

हिंदुत्‍व और हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर कमल हासन को PM मोदी के मंत्री ने दिया जवाब...

मुंबई:  कमल हसन के बाद अब केंद्रीय मंत्री और दलित नेता रामदास अठावले ने भी कहा, "नाथूराम गोडसे आतंकी था"  पर साथ में जोड़ा कि "आतंकी का नहीं होता कोई धर्म." कमल हसन के बाद अठावले ने भी नाथूराम गोडसे को आतंकी कहा है, लेकिन उनका कहना है कि आतंकी का कोई धर्म नहीं होता, अठावले का यह बयान कमल हसन के दिए गए बयान के बाद आया है.


लाइव टीवी

Trending news