चुनाव 2019: मुंबई उत्तर-पूर्व सीट पर BJP और शिवसेना में 'विवाद', आठवले ने दिया ये बयान
रामदास आठवले ने दावा किया, ‘‘शिवसेना इस सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद किरीट सोमैया की उम्मीदवारी के विरोध में हैं. हमारा मानना है कि अगर यह आरपीआई को दी जाती है तो विवाद खत्म हो जाएगा.’’
Trending Photos
)
नई दिल्ली: मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर बीजेपी और शिवसेना में सहमति नहीं होने संबंधी खबरों की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले शुक्रवार को कहा कि अगर इस सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाता है तो दोनों दलों के बीच ‘विवाद’ खत्म हो जाएगा. आठवले ने एक बयान में कहा, ‘‘मुंबई की उत्तर-पूर्व सीट पर बीजेपी और शिवसेना में मतभेद हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए यह सीट आरपीआई को देना चाहिए.’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘शिवसेना इस सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद किरीट सोमैया की उम्मीदवारी के विरोध में हैं. हमारा मानना है कि अगर यह आरपीआई को दी जाती है तो विवाद खत्म हो जाएगा.’’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गठबंधन के तहत बीजेपी 25 और शिवसेना 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों ने आरपीआई के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी है. इस पर आठवले पहले भी नाराजगी जता चुके हैं.