बिहार: RJD विधायक ने आतंकी मसूद अजहर को कहा 'साहब', मंच पर मौजूद थे तेजस्वी यादव
Advertisement
trendingNow1511412

बिहार: RJD विधायक ने आतंकी मसूद अजहर को कहा 'साहब', मंच पर मौजूद थे तेजस्वी यादव

किशनगंज के बेलवाह स्कूल में आरजेडी विधायक पीएम मोदी को चौकीदारी पर घेरने की कोशिश की और इसी दौरान उन्होंने दुश्मन को सम्मान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. 

आरजेडी विधायक का यह वीडियो 29 मार्च का है और तेजी से वायरल हो रहा है. (तस्वीर साभार: ANI)
आरजेडी विधायक का यह वीडियो 29 मार्च का है और तेजी से वायरल हो रहा है. (तस्वीर साभार: ANI)

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में आरजेडी विधायक हाजी सुभान ने  ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने पुलवामा जैसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी सरगना मसूद अजहर को साहब कहकर संबोधित किया है.  . गौर करने वाली बात यह है कि आरजेडी के विधायक जब यह बात कह रहे थे उस वक्त मंच पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. 

किशनगंज के बेलवाह स्कूल में आरजेडी विधायक पीएम मोदी को चौकीदारी पर घेरने की कोशिश की और इसी दौरान उन्होंने दुश्मन को सम्मान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. 

 

उन्होंने कहा, 'इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित करने के लिए मसूद अजहर साहब को चीन ने वीटो लगाया. अभी तक कोई बता सकता है कि पीएम मोदी चाइना के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे हैं. 50 हजार करोड़ का जो सालाना आमदनी चीन के पास जा रहा है हमारे इंडिया से उसे रोकने के लिए क्या आज तक किसी नेता ने बोला है.' आरजेडी विधायक का यह वीडियो 29 मार्च का है लेकिन यह अभी तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि इस साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का नाम सामने आया है. इस हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक करते हुए लगभग 200 कैंपों को तबाह किया है. किशनगंज में 18 अप्रैल को मतदान होना है.

Trending news

;