राजस्था की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और पूर्ववर्ती धौलपुर राजघराने से आने वाले बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां संसदीय सीट से अपने करीबी कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद शर्मा से करीब ढाई लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रुझानों के मुताबिक लोकसभा चुनाव लड़ रहे पूर्ववर्ती शाही परिवारों के नौ उम्मीदवारों में से बीजेपी की तरफ से लड़ रहे तीन उम्मीदवार ही अपने निकटतम उम्मीदवारों से बढ़त लिये हुए हैं जबकि शेष पीछे चल रहे हैं. राजस्थान में पूर्ववर्ती शाही परिवारों के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें बीजेपी की तरफ से खड़ी हुईं जयपुर के पूर्ववर्ती राजघराने की दिया कुमारी राजसमंद में कांग्रेस के देवकीनंदन से 2.7 लाख वोटों से आगे चल रही हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और पूर्ववर्ती धौलपुर राजघराने से आने वाले बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां संसदीय सीट से अपने करीबी कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद शर्मा से करीब ढाई लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. अलवर राजघराने से आने वाले कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह अलवर संसदीय सीट पर बीजेपी के बालक नाथ से करीब दो लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में गुना से चुनाव लड़ रहे ग्वालियर राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के कृष्ण पाल सिंह से करीब 90 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में शाही परिवारों से जुड़े उम्मीदवार प्रतापगढ़, कुशीनगर और गोंडा से चुनाव मैदान में हैं. कालाकंकड़ शाही परिवार से आने वाली राजकुमारी रत्ना सिंह प्रतापगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं और बीजेपी के संगम लाल गुप्ता से करीब 2.3 लाख मतों से पीछे चल रही हैं. मनकापुर शाही परिवार से आने वाले बीजेपी के कीर्ति वर्धन सिंह गोंडा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार पर करीब 40 हजार मतों की बढ़त बनाए हुए हैं.
कुशीनगर सीट से कांग्रेस के कुंवर रतनजीत प्रताप पीछे
कुशीनगर सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे कुंवर रतनजीत प्रताप सिंह अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के एन पी कुशवाहा से करीब दो लाख 80 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं. ओडिशा में तत्कालीन पटना राजघराने से आने वाले बीजू जनता दल के कलिकेश नारायण सिंह देव बीजेपी उम्मीदवार संगीता कुमारी सिंह देव से करीब सात हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. ओडिशा के कालाहांडी से आने वाले बीजद उम्मीदवार धर्मागढ़ के पुष्पेंद्र सिंह बीजेपी के बसंत कुमार पांडा से करीब 37 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं.