गोवा में लोकसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना, विधानसभा उपचुनाव में भी उतारेगी प्रत्याशी
Advertisement

गोवा में लोकसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना, विधानसभा उपचुनाव में भी उतारेगी प्रत्याशी

राउत ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शिवसेना की प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतेश कामत उत्तर गोवा से चुनाव मैदान में होंगे जबकि उपाध्यक्ष राखी प्रभुदेसाई नाईक दक्षिण गोवा से चुनाव लड़ेंगी.

फोटो सौजन्य: ANI

पणजी: शिवसेना के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शनिवार को बताया कि उनकी पार्टी प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. इसके साथ ही मांद्रे उपचुनाव भी लड़ेगी. अभी उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा की दोनों सीटें सत्तारूढ़ भाजपा के पास हैं. लोकसभा की दो सीटों और विधानसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव 23 अप्रैल को होगा. 

राउत ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शिवसेना की प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतेश कामत उत्तर गोवा से चुनाव मैदान में होंगे जबकि उपाध्यक्ष राखी प्रभुदेसाई नाईक दक्षिण गोवा से चुनाव लड़ेंगी. राउत ने यह नहीं बताया कि मांद्रे उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा. गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में अप्रैल- मई में होने वाले लोकसभा चुनावों और इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर शिव सेना और भाजपा का चुनावी गठबंधन है.  

Trending news