एग्जिट पोल फर्जी है, ये कई बार गलत साबित हो चुका है - शरद यादव
Advertisement
trendingNow1528445

एग्जिट पोल फर्जी है, ये कई बार गलत साबित हो चुका है - शरद यादव

टल जी के समय इंडिया शाइनिंग के नाम पर एग्जिट पोल में हम जीता हुआ दिखाया गया था लेकिन नतीजे सबके सामने हैं.

शरद यादव ने कहा है कि यहां सर्वे हो हीं नहीं सकता है. (फाइल फोटो)

पटना: एग्जिट पोल के आए नतीजों के बाद मीडिया से बातचीत में शरद यादव ने कहा कि ये फर्जी है और ये कई बार गलत साबित हो चुका है. अटल जी के समय इंडिया शाइनिंग के नाम पर एग्जिट पोल में हम जीता हुआ दिखाया गया था लेकिन नतीजे सबके सामने हैं.

उन्होंने कहा कि यहां सर्वे हो हीं नहीं सकता है. यहां हिन्दुस्तान मे कई जातियां हैं. ये एग्जिट पोल करने वाले कौन हैं? क्या इनमें दलित वर्ग के लोग हैं? क्या इसमें किसानों का प्रतिनित्व है या कोइ अल्पसंख्यक था? उन्होंने कहा कि यहां लाखों जातियां हैं और सब अलग अलग. ये यूरोप नहीं है, यहां तो कदम-कदम पर अलग कर के रखा है.

 

उन्होंने कहा हम बिहार यूपी घूम कर आए हैं और ये लोग हार रहे हैं. बावजूद उसके पोल कहता है कि उनको 300 सीट मिलेगा और बिहार में 40 सीट वो जीत जाऐंगे. हद होती है कुछ भी बोल देने की. अगर ईवीएम मे कुछ दिक्कत आऐगी तो हम आंदोलन करेंगे.

अमित शाह और नरेंद्र मोदी ही सिर्फ इंजॉय कर रहे होंगे क्योंकि सभू लोग चादर ओढ़ कर रो रहे होंगे क्योंकि सबलोग जेल में है. एक जेल का सुपर्डेंट और एक जेलर है. वहां प्रज्ञा ठाकुर ने उनके सबकुछ करने पर पर्दा उठा दिया. 

Trending news