शरद यादव ने अमित शाह को कहे अपशब्द, बोले- 'भला राजीव गांधी पर कौन सवाल खड़े कर सकता है'
Advertisement

शरद यादव ने अमित शाह को कहे अपशब्द, बोले- 'भला राजीव गांधी पर कौन सवाल खड़े कर सकता है'

आरजेडी नेता शरद यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.

शरद यादव ने कहा कि ये लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. (फाइल फोटो)

पटना: आरजेडी नेता शरद यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. शरद यादव ने धारा 370 को लेकर कहा कि इसे इस बार रुखसत किया जाएगा. ये होता कौन है (अमित शाह)? इसके आगे शरद यादव ने कहा ये मेन्टल केस (अमित शाह) है. 

साथ ही आरोप लगाते हुए शरद यादव ने कहा कि ये लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार क्या कोई भी इनके साथ खड़ा नहीं होगा. नरेद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहे जाने पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा राजीव गांधी पर सवाल खड़ा किया जा रहा है.भला राजीव गांधी पर कौन सवाल खड़ा कर सकता है?

 

साथ ही उन्होंने कहा कि आज पंजाब राजीव गांधी की बदौलत है. बेहद आक्रामक तेवर के साथ शरद यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

आपको बता दें कि शरद यादव मधेपुरा लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला वर्तमान सांसद पप्पू यादव और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव से है. मधेपुरा लोकसभा सीट पर तीसरे फेज में मतदान संपन्न हो चुका है. 

Trending news