बीजेपी से प्रस्ताव मिलने का सुशील कुमार शिंदे का दावा झूठा: विनोद तावड़े
Advertisement
trendingNow1510050

बीजेपी से प्रस्ताव मिलने का सुशील कुमार शिंदे का दावा झूठा: विनोद तावड़े

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के शिक्षा मंत्री तावड़े ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं दिया है.

फाइल फोटो

मुंबई : महाराष्ट्र बीजेपी ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें एक प्रस्ताव मिला था.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के शिक्षा मंत्री तावड़े ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. यह केवल यह दिखाता है कि वह भाजपा में शामिल होने के लिए कितना उत्सुक हैं. उन्हें इस बात का आभास हो गया होगा कि सोलापुर से उनके जीतने की संभावना बहुत कम है. ऐसे में उन्होंने इस तरह का दावा किया.’’ 

पूर्व में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री रहे शिंदे 2014 में भाजपा के शरद बनसोडे से सोलापुर से लोकसभा चुनाव हार गये थे. इस बार शिंदे का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी जयसिद्धेश्वर स्वामी और भारिप बहुजन महासंघ के प्रकाश आंबेडकर से है. मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा नहीं करने पर तावड़े ने कहा कि नाम तय करने के लिए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को नामों की एक सूची सौंपी गई है.

Trending news