'कांग्रेस कभी खत्म नहीं हो सकती, देश को इसकी जरुरत': अशोक गहलोत
Advertisement
trendingNow1530712

'कांग्रेस कभी खत्म नहीं हो सकती, देश को इसकी जरुरत': अशोक गहलोत

राजस्थान में इस बार भी कांग्रेस का सूपड़ा-साफ होने के बाद राजधानी दिल्ली में मीडिया से बातचीत में गहलोत ने दावा किया कि भाजपा ने असल मुद्दों से ध्यान भटकाकर भावनात्मक मुद्दों को हवा दी.

गहलोत ने हार का कारण पता लगाने की बात कही. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस कभी खत्म नहीं हो सकती और देश की इसकी जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में हार के कारणों का पता करने के लिए कांग्रेस जनता के बीच जाएगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा भी किया कि भाजपा ने असल मुद्दों से ध्यान भटकाकर भावनात्मक मुद्दों को हवा दी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने मीडिया से कहा, ‘‘लोकतंत्र में जनादेश सर्वोपरि होता है और कांग्रेस ने आजादी के बाद से इसका सम्मान किया है और इसे पूरी विनम्रता से स्वीकार भी करते हैं. मुझे इस बात का दुख है कि इस चुनाव में प्रचार अभियान मुद्दों पर आधारित नहीं था और इसमें गरीबों, गांवों, पिछड़ों, दलितों और रोजगार को लेकर चर्चा नहीं हुई.’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने सिर्फ धर्म, जाति, राष्ट्रवाद और सैनिकों के पराक्रम पर राजनीति की. राहुल गांधी ने इस चुनाव को मुद्दों पर आधारित बनाए रखने की पूरी कोशिश की. लेकिन भाजपा ने झूठ बोलकर लोगों को बरगलाया. लोग उनके साथ हो गए और वोट कर दिया.’’ 

आपको बता दें कि राजस्थान में इस बार भी कांग्रेस का सूपड़ा-साफ हो गया है. यहां तक कि गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी जोधपुर से हार गए. 

गहलोत ने कहा, ‘‘कांग्रेस आज उसी स्थिति में है जैसे इंदिरा गांधी के चुनाव हारने के समय थी. इंदिरा गांधी ने लोगों का विश्वास हासिल किया और इसके बाद पार्टी फिर 25 वर्षों तक सत्ता में रही. हार और जीत लोकतंत्र का हिस्सा होता है, लेकिन हम नहीं चाहते कि आगे चुनाव उस दिशा में जाए जिस दिशा में इस बार गया है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कभी खत्म नहीं हो सकती और देश को इसकी जरूरत है.''

Trending news