BJP की लिस्ट जारी होने के बाद रघु शर्मा का बयान- `चुनाव में निकलेगा दिवाला`
बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस के नेता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
जयपुर: राजस्थान में बीजेपी ने शुक्रवार को राज्य के 16 सीटों से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर तंज कसा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने अपने एक बयान में कहा है कि बीजेपी की लिस्ट आने के साथ ही उनका दिवाला निकलना तय हो गया है. बीजेपी के जिन मंत्रियों को टिकट मिला है जनता उन्हें गुलाल लगाने तक नहीं आई. जो मंत्री और सांसद होली खेल रहे हैं वहां भी कोई इनसे मिलने नहीं आ रहा है.
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस लोकसभा चुनाव के दौरान जनता की पसंद का उम्मीदवार उतारने जा रही है. बीजेपी की तरह आम लोगों पर उम्मीदवार किसी भी हालत में नहीं थोपा जाएगा.''
उन्होंने यह भी कहा कि ये सावन के अन्धे है इनको हरा ही हरा नज़र आ रहा है. इनका कोई भी सांसद यह नहीं बता सकता कि कौन सा गांव आदर्श बनाया गया है. इन सारे सांसदों को ज़मीन की हक़िकत कैसे पता होगी जब इनके पांव ही ज़मीन पर नही है. वैसे टिकट घोषित होने के बाद भी बीजेपी में उत्साह का माहौल नहीं दिख रहा है.