चुनावी दौरे के लिए राजस्थान पहुंचे सुरजेवाला ने कहा कि पुलवामा हमले के वक्त मोदी जी कॉर्बेट पार्क में शुटिंग कर रहे थे. देश जब शोक में था मगर मोदी जी रैली कर रहे थे.
Trending Photos
जयपुर: कांग्रेस ने एक बार फिर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि के सेना के शौर्य लेने की कोशिश की खुद पीएम मोदी कर रहे हैं. जिसे बेनकाब करने का समय आ गया है.
चुनावी दौरे के लिए राजस्थान पहुंचे सुरजेवाला ने कहा कि पुलवामा हमले के वक्त मोदी जी कॉर्बेट पार्क में शुटिंग कर रहे थे. देश जब शोक में था मगर मोदी जी रैली कर रहे थे.
पीएम से मांगा जवाब
उन्होंने कहा, ''आजतक ये पता चला क्या आतंकवादियों के पास विस्फोटक कहां से आया और कार कैसे आर्मी कॉनवाय के पास आ गई . ये बात मोदी जी नहीं बताएंगे. कश्मीर पुलिस ने अलर्ट के बावजूद इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया था? ये बात मोदी जी नहीं बताएंगे.'' उन्होंने पीएम मोदी जी पर सेना के शौर्य लेने, लेकिन जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया.
5 साल में हुए 17 बड़े आंतकी हमले
सुरजेवाला ने कहा, ''आज सेना का बजट सबसे कम है, सेना के पास चीन से सटी सीमा पर सड़क बनाने के पैसे नहीं है पिछले 5 साल में 500 जवान शहीद हुएं और तीन सौ आम नागरिक मारे गये. 17 बड़े आंतकी हमले हुए हैं. जबकि मोदी जी बार बार कहते हैं कि कोई बम ब्लास्ट नहीं हुआ है.''
पीएम ने किया सैनिकों से धोखा
उन्होंने यह भी कहा, ''5 साल मे 8 बड़े ब्लास्ट हिंदुस्तान मे हुआ है. इस दौरान चीन ने उत्तर और दक्षिण डोकलाम पर कब्जा कर लिया है. आज हमारा रक्षातंत्र कमजोर है. मोदी जी ने पूर्व सैनिकों के साथ धोखा दिया है.''