एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. 23 मई को काउंटिंग होगी. इससे पहले विभिन्न सर्वे एजेंसी के द्वारा एग्जिट पोल जारी किया गया है, जिसमें केंद्र में फिर से एकबार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने की संभावना दिख रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितों के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे ख़ारिज करें. हम जीत रहे हैं. स्ट्रॉन्ग रूम पर कड़ी निगरानी रखें. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो.'
एग्जिट पोल के मुताबिक 2019 में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. एक्जिट पोल पर बीजेपी ने उत्साहित प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल का पता चलता है. देश में तो बीजेपी की सरकार बनता दिख ही रही है, साथ ही बिहार में भी महागठबंधन को काफी नुकसान होता दिख रहा है.
एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियाँ एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं।संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है।इसे ख़ारिज करें।हम जीत रहे है। स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे।गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2019
अभी तक जिन चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर जी न्यूज के महा एग्जिट पोल (ZeeMahaExitPoll) के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को 308 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपीए को 117 और अन्य को 117 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
चैनल/एजेंसी एनडीए यूपीए अन्य
एबीपी नील्सन 267 127 148
आज तक एक्सिस 339-365 77-108 69-95
न्यूज 18-IPSOS 336-354 66-82 123-124
न्यूज24-चाणक्य 350 95 97
रिपब्लिक, C-वोटर 128 127 125
टाइम्स नाउ VMR 306 132 104
News x India News 298 164 135
इंडिया टीवी सीएनएक्स 300 120 122