राजस्थान: लोकसभा चुनाव में 3 लाख से ज्यादा वोटर्स ने दबाया 'नोटा' का बटन
Advertisement
trendingNow1530674

राजस्थान: लोकसभा चुनाव में 3 लाख से ज्यादा वोटर्स ने दबाया 'नोटा' का बटन

इस बार कांग्रेस की करारी हार और बीजेपी की 25 सीटों पर मतदान के दौरान जीत हार में वोटों का अंतर लाखों का रहा है. लेकिन चुनावी जीत की शोर के दौरान ताश के पत्तों सी धराशायी मौन के पीछे नोटा की एक दबी सी आवाज़ पर कोई चर्चा होते नहीं दिख रही है.

अजमेर में 9578 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया है. (फाइल फोटो)

जयपुर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार बनाने वाली कांग्रेस की 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान करारी हार हुई है. इस बार कांग्रेस की करारी हार और बीजेपी की 25 सीटों पर मतदान के दौरान वोटों का अंतर लाखों तक रहा है.

लेकिन चुनावी जीत की शोर के दौरान ताश के पत्तों सी धराशायी मौन के पीछे नोटा की एक दबी सी आवाज़ पर कोई चर्चा होते नहीं दिख रही है. इस बार देश के चुनाव में राजनीतिक दलों को नापसंद करने वाले 3 लाख लोग राजस्थान के हैं. जिन्होंने चुनाव के दौरान नोटा का बटन दबाया है.

राजनीति और चुनावी वादों से दूर
दो चरणों में हुए राजस्थान के लोकसभा चुनाव में इतने लोगों ने किसी भी दल के कोरे वादे और राजनीति से खुद को अलग किया है. कमल और मोदी मोदी की शोर में नोटा के बटन दबाने वालों के अंदर लंबी खामोशी है. लेकिन इस दबी सी आवाज को अनसुना नहीं किया जा सकता. 

राजस्थान में इस बार नोटा को 3 लाख आठ हजार 563 लोगों ने पसंद किया है. जहां बांसवाड़ा में करीब 29 हजार से ज्यादा और उदयपुर में 28 हजार से भी ज्यादा लोगों ने किसी भी पार्टियों के उम्मीदवार को ना चुनकर नोटा को वोट दिया है. वहीं बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, जालोर, झालावाड़ में 17 हजार से भी ज्यादा वोटर्स ने नोटा को ही चुना है.

जानिए किस जिले में नोटा के पक्ष में वोट और वोट-प्रतिशत
अजमेर: 9578- 0.76 %
अलवर: 5385 मत 0.43 %
बांसवाड़ा: 29962-  2.08 %
बाड़मेर: 18996- 1.34 %
भरतपुर: 5638- 0.49 %
भीलवाड़ा: 17418-1.33 %
बीकानेर: 13510-1.23 %
चित्तौड़गढ़: 17528-1.2 %
चूरू: 9978- 0.75 %
दौसा: 7394- 0.7 %
श्रीगंगानगर: 15543- 1.07 %
जयपुर: 6522- 0.45 %
जयपुर ग्रामीण: 9351 — 0.73 %
जालोर: 17714 — 1.3 %
झालावाड़: 17080 — 1.25 %
झुंझनूं: 8497 — 0.71 %
जोधपुर: 11688 — 0.87 %
करौली धौलपुर: 7319 — 0.73 %
कोटा: 12589 — 0.92 %
नागौर: 13049 — 1.08 %
पाली: 15180 — 1.12 %
राजसमंद: 12671 — 1.02 %
सीकर: 7816 — 0.59 %
टोंक सवाई माधोपुर: 8974 — 0.73 %
उदयपुर: 28179 — 1.94 %

Trending news