UP में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने की इस्‍तीफे की पेशकश
Advertisement

UP में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने की इस्‍तीफे की पेशकश

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बीजेपी ने प्रदेश की 80 में से 62 सीटें जीती हैं. इसके अलावा बसपा ने 10, सपा ने पांच, अपना दल-सोनेलाल ने दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती हैं.

राज बब्‍बर ने राहुल गांधी को भेजा इस्‍तीफा. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद यूपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने इस्‍तीफे की पेशकश की है. राज बब्‍बर ने पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्‍तीफा भेजा है. लोकसभा चुनाव नतीजे 2019 (lok sabha election results 2019) में बीजेपी (BJP) को यूपी में 80 में से 62 सीटें मिली हैं. इसके अलावा बसपा ने 10, सपा ने पांच, अपना दल-सोनेलाल ने दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती हैं. कांग्रेस को यूपी में जो एक सीट मिली है, वह रायबरेली से संप्रग अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी ने जीती है. 

 

 

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) में बीजेपी की प्रचंड जीत और कांग्रेस की हार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा देश का जनादेश स्वीकार पीएम मोदी को जीत की बधाई. राहुल गांधी ने कहा, जनता मालिक है. जनता ने अपना फैसला सुनाया है. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि डरने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी जीती हैं उनको बहुत बहुत बधाई, जितना प्यार उन्हें जनता ने दिया है उसका वह ख्याल रखें. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने प्यार का जवाब प्यार से दिया. उन्होंने कहा कि हार की 100 प्रतिशत जिम्मेदारी मेरी है. 

fallback
कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर ली थी हार की जिम्‍मेदारी. फाइल फोटो

उन्‍होंने गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके कहा, 'अमेठी के नतीजों पर मैं कहना चाहूंगा कि जीत के लिए स्‍मृति ईरानी को बधाई. जनता ने जो निर्णय लिया मैं उसका सम्‍मान करता हूं. यह लोकतंत्र है. स्‍मृति ईरानी प्‍यार से अमेठी की देखभाल करें. जो भरोसा अमेठी की जनता ने उनपर दिखाया है, उसको वह पूरा करें.' दरअसल अमेठी में बीजेपी प्रत्‍याशी स्‍मृति ईरानी राहुल गांधी से 28 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं.

Trending news