उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जीत का दावा, कहा- 'देश केवल मोदी को चाहता है'
Advertisement

उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जीत का दावा, कहा- 'देश केवल मोदी को चाहता है'

जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी राज्य मुख्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बातें कही. रावत ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हुई है.

रावत साध्वी प्रज्ञा के बयान के सवाल का जवाब देने से बचते दिखे. (फोटो साभार: twitter)

जयपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान शनिवार को जयपुर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आज देश केवल मोदी को चाहता है. पूरे देश को पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय पटल सम्मान मिला है. राज्य बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह बातें कही. 

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार की सत्ता के दौरान देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हुई है. इस दौरान रावत ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वोट प्रतिशत बढ़ने का दावा किया. उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकार में राजनीतिक इच्छा शक्ति नहीं थी. इस दौरान रावत साध्वी प्रज्ञा के बयान के सवाल का जवाब देने से बचते दिखे. उन्होंने कहा- ''मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता''.

 प्रेस वार्ता के दौरान राजस्थान बीजेपी के नेता ओंकार सिंह लखावत और विमल कटियार भी मौजूद थे.

Trending news