वसीम रिजवी बोले, 'नरेंद्र मोदी PM नहीं बने तो अयोध्या जाकर कर लूंगा सुसाइड'
Advertisement
trendingNow1521872

वसीम रिजवी बोले, 'नरेंद्र मोदी PM नहीं बने तो अयोध्या जाकर कर लूंगा सुसाइड'

उन्होंने कहा कि जब भी मैं राष्ट्रहित की कोई बात करता हूं, तो कट्टरपंथी मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी मुझे धमकी देते हुए कहते हैं कि जाने दो मोदी सरकार को हम तुम्हें बोटी-बोटी काट देंगे. 

वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं.

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी एक बार फिर चर्चाओं में है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि अगर साल 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री नहीं बने, तो मैं अयोध्या में राम मंदिर के गेट के पास जाकर आत्महत्या कर लूंगा. रिजवी ने जारी किए गए अपने बयान में कहा कि राष्ट्र हर मजहब से ऊपर होता है. 

कट्टरपंथी देते हैं जान से मारने की धमकी
उन्होंने कहा कि जब भी मैं राष्ट्रहित की कोई बात करता हूं, तो कट्टरपंथी मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी मुझे धमकी देते हुए कहते हैं कि जाने दो मोदी सरकार को हम तुम्हें बोटी-बोटी काट देंगे. 

 

...अच्छा है इज्जत से मरूं
रिजवी ने कहा कि देशप्रेमियों में नरेंद्र मोदी के लिए मोहब्बत है, तो गद्दारों में खौफ है. उन्होंने पीएम मोदी के देश का कुशल प्रधानमंत्री बताया. अगर 2019 में किसी और सियासी दल का नेता देशद्रोहियों की मदद से प्रधानमंत्री बन जाता है, तो मैं अयोध्या में राम मंदिर के गेट पर जाकर आत्महत्या कर लूंग. उन्होंने कहा देशद्रोहियों के हाथों मरने से अच्छा है, इज्जत की मौत मर जाऊं. 

कौन है वसीम रिजवी
वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं. वसीम रिजवी राम मंदिर मुद्दे पर बयानबाजियों को लेकर हमेशा खबरों में रहते हैं. वसीम रिजवी बाबरी मस्जिद को शिया वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताने के साथ ही मामले में अयोध्या में राम मंदिर ही बनाने और मस्जिद अलग शिफ्ट करने से लेकर कई मुद्दों पर अपने विचार रख चुके, जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग ही आपत्ति उठाते रहे हैं. 

Trending news